चंपावत 06 नवंबर 2025,
*राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर कल होगी माउण्टेन बाइकिंग इको राइड*
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जनपद चम्पावत में पर्यटन विभाग द्वारा माउण्टेन बाइकिंग इको राइड का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में यह आयोजन दिनांक 07 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 08:00 बजे पर्यटन कार्यालय चम्पावत से प्रारम्भ होकर दुधपोखरा – टी गार्डन मार्ग तक आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में एडवेंचर टूरिज्म को प्रोत्साहित करना, युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से जनपद की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करना है।
पर्यटन अधिकारी श्रीमती लता बिष्ट ने बताया कि इस रैली में स्थानीय युवाओं, साइक्लिंग क्लबों एवं साहसिक खेल प्रेमियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि रैली मार्ग पर सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।

