कड़ी कार्रवाई: ओवरलोडिंग पर ₹98,500 का चालान, 3 वाहन जब्त* *रात्रि चेकिंग में बड़ी कार्यवाही— खुले सामान, बिना फिटनेस, ओवरस्पीडिंग सहित कई उल्लंघनों पर चालान*

चम्पावत 19 नवंबर, 2025,

*कड़ी कार्रवाई: ओवरलोडिंग पर ₹98,500 का चालान, 3 वाहन जब्त*

*रात्रि चेकिंग में बड़ी कार्यवाही— खुले सामान, बिना फिटनेस, ओवरस्पीडिंग सहित कई उल्लंघनों पर चालान*

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग द्वारा निरंतर सख़्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विभाग समय-समय पर जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान संचालित कर रहा है।

इसी क्रम में कल रात आयोजित सघन चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज बगोरिया के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 3 डंपर सीज़ किए तथा ओवरलोडिंग में पकड़े गए दो वाहनों पर ₹46,500 और ₹52,000 का चालान किया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य खतरनाक ड्राइविंग, ओवरलोडिंग और नियमों की अवहेलना जैसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था।

अभियान में विभिन्न वाहन उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें—

02 चालान खुले में सामान ले जाने पर
02 चालान बिना फिटनेस प्रमाणपत्र
01 चालान यात्री वाहन ओवरलोडिंग
03 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस
15 चालान ओवरस्पीडिंग
04 चालान बिना टैक्स
01 चालान बिना परमिट
04 चालान बिना हेलमेट

साथ ही, सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रंक एंड ड्राइव की भी विस्तृत जांच की गई जिसमें किसी भी चालक को नशे की अवस्था में वाहन चलाते हुए नहीं पाया गया।

एआरटीओ (प्रवर्तन) श्री बगोरिया ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाना केवल अधिकार नहीं, बल्कि जीवन से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का सही पालन तभी संभव है जब चालक स्वयं सुरक्षित ड्राइविंग करें, गति सीमा का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें।
उन्होंने कहा कि“अभियान का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है। नशे की अवस्था में कभी वाहन न चलाएँ, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग अवश्य करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *