चम्पावत 29 नवंबर, 2025
*01–02 दिसम्बर को मुख्य सचिव का चम्पावत जनपद भ्रमण— जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश**
उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन का आगामी दिनों में चम्पावत जनपद का दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण भ्रमण की तैयारियों को मजबूत करने तथा मुख्य सचिव महोदय को जनपद में संचालित विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने हेतु जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने आज सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्य सचिव महोदय का कार्यक्रम इस प्रकार है—
*दिनांक 01 दिसम्बर 2025 (सोमवार)*
* पूर्वान्ह 11:00 बजे एनएचपीसी बनबसा हैलीपैड पर आगमन
* जनपद चम्पावत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा
* शारदा घाट पर ब्रिफिंग तथा इसके उपरांत किरौड़ा नाला/शारदा नदी द्वारा हो रहे कटान का निरीक्षण
* श्यामलाताल का निरीक्षण
*दिनांक 02 दिसम्बर 2025 (मंगलवार)*
* पूर्वान्ह 10:00 से जिला सभागार चम्पावत में विकास कार्यों की समीक्षा
* 11:30 बजे से गोल्ज्यू कॉरिडोर पर पब्लिक कंसल्टेशन, जनपद के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा, मा. जन प्रतिनिधियों, व्यवसायियों एवं सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से वार्ता तथा मीडिया एवं प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद।
* मायावती आश्रम/Spiritual Zone का भ्रमण,
* योग ग्राम कोलीढेक झील का निरीक्षण
* एबट माउण्ट का भ्रमण निर्धारित है।
तत्पश्चात मुख्य सचिव महोदय देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे मुख्य सचिव महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले सभी अद्यतन आंकड़े, प्रगति प्रतिवेदन एवं प्रमुख योजनाओं एवं परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी समय से पूर्ण तैयार रखें।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मुख्य सचिव महोदय का यह दौरा जनपद के विकास को नई दिशा और गति प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर है, अतः सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और मनोयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, सभी उप जिलाधिकारी (वीसी के माध्यम से), जिला विकास अधिकारी श्री दिनेश सिंह दिगारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

