*स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी गंभीर, टनकपुर अस्पताल में होंगे ठोस सुधार

चम्पावत 23 दिसंबर, 2025

*स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी गंभीर, टनकपुर अस्पताल में होंगे ठोस सुधार*

टनकपुर उप-जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से संबंधित सूचनाओं पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अस्पताल व्यवस्थाओं में त्वरित सुधार हेतु ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं सामने आए विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक मजबूत किए जाने के उद्देश्य से दो नए सफाई कर्मियों की नियुक्ति की है। इसके उपरांत चिकित्सालय में कुल चार सफाई कर्मी उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के स्तर में सुधार सुनिश्चित किया जा सकेगा।

विद्युत आपूर्ति को पूर्णतः निर्बाध बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने 15 किलोवाट क्षमता का नया जनरेटर 3 दिनों के भीतर क्रय कर अस्पताल में स्थापित किए जाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। वर्तमान में अस्पताल में 25 किलोवाट क्षमता का जनरेटर पहले से कार्यरत है। नए जनरेटर की स्थापना के बाद उप-जिला अस्पताल में 24×7 निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। जिससे डायलिसिस की सुविधा भी लोगों को बिना किसी रुकावट के प्राप्त होगी।

वर्तमान शीतलहर एवं ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल में खराब पड़े हीटर्स की तत्काल मरम्मत कराने तथा आवश्यकतानुसार नए हीटर्स क्रय करने के निर्देश भी दिए हैं। इससे चिकित्सा स्टाफ, भर्ती रोगियों एवं उनके तीमारदारों को ठंड के मौसम में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रमुख लक्ष्य आमजन को बेहतर, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के निरंतर विस्तार एवं सुधार के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि उपलब्ध सभी संसाधनों एवं सुविधाओं का पूर्ण एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *