बनबसा : राजकीय महाविद्यालय बनबसा के शैक्षिक प्रांगण में गौरव और पुनर्मिलन के एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। महाविद्यालय की उन्नति और पूर्व छात्रों के साथ अटूट समन्वय स्थापित करने के लिए आगामी 16 जनवरी 2026 को ‘पुरातन छात्र परिषद’ का विधिवत गठन सुनिश्चित किया गया है।
यह आयोजन महाविद्यालय से उत्तीर्ण होकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे पूर्व छात्र-छात्राओं को एक सूत्र में पिरोने का एक अभिनव प्रयास है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा साझा की गई योजना के अनुसार, इस ऐतिहासिक बैठक में परिषद की लोकतांत्रिक कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। आयोजन के दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारियों का मनोनयन होगा। परिषद का मुख्य ध्येय पूर्व छात्रों के बौद्धिक अनुभवों और उनके रचनात्मक सहयोग से महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास को गति प्रदान करना है। संयोजक मंडल ने पूर्व विद्यार्थियों का आहवान करते हुए कहा कि, “विद्वद्यार्थी किसी भी शिक्षण संस्थान की अमूल्य निधि होते हैं। 16 जनवरी को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम मात्र एक औपचारिक बैठक नहीं बल्कि अपनी जड़ों से पुनः जुड़ने और संस्थान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का एक पुनीत अवसर है।” इस पुनीत कार्य में सम्मिलित होने, पंजीकरण कराने अथवा अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीधे महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक हेम कुमार गहतोडी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। महाविद्यालय परिवार ने समस्त पूर्व छात्र-छात्राओं से पूर्वाह्न 11:00 बजे महाविद्यालय परिसर में पहुंचने का आह्वान किया l

