*सड़क सुरक्षा अभियान में नियम उल्लंघन के कुल 138 प्रकरण दर्ज*

चम्पावत 28 नवंबर, 2025

*सड़क सुरक्षा अभियान में नियम उल्लंघन के कुल 138 प्रकरण दर्ज*

परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 28 एवं 29 नवम्बर को जनपद में Special Enforcement Drive संचालित किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती लापरवाही पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना तथा सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करना है।

एआरटीओ चम्पावत श्री मनोज बगोरिया ने बताया कि आज अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर कड़ाई से निरीक्षण किया गया, जिसमें नियम उल्लंघन के निम्न प्रकरण दर्ज किए गए— बिना हेलमेट ड्राइवर 44, बिना Pollution Under Control प्रमाणपत्र 2, बिना सीट बेल्ट 5, बिना ढके सामान 2, बिना डीएल 1, माल वाहन ओवरलोडिंग 1, रोड सेफ्टी उल्लंघन 1, बिना फिटनेस 1, बिना रजिस्ट्रेशन 1, बिना HSRP 1, यात्री वाहन ओवरलोडिंग 1, हेलमेट रहित पीछे की सवारी 41, Wrong lane ड्राइविंग 37।

एआरटीओ श्री बगोरिया ने जनसामान्य से अपील की कि वे सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत बनाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, साथ ही गलत दिशा में वाहन न चलाएं।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए यातायात नियमों का पालन कर हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *