रीठा साहिब जोड़ मेले के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त बस की व्यवस्था

चंपावत 03 जून 2025,

*रीठा साहिब जोड़ मेले के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त बस की व्यवस्था*

जनपद चंपावत स्थित पावन तीर्थस्थल रीठा साहिब में आयोजित होने वाले आगामी जोड़ मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ, जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे के निर्देशानुसार उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बस सेवा नानकमत्ता से रीठा साहिब तक संचालित की जा रही है।

वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी, उत्तराखंड परिवहन निगम, लोहाघाट डिपो ने जानकारी दी कि यह विशेष बस सेवा नानकमत्ता से टनकपुर, चंपावत व लोहाघाट होते हुए रीठा साहिब तक चलेगी। बस संख्या UK07 PA 2984 नानकमत्ता से प्रातः 8:00 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 03:15 बजे रीठा साहिब पहुंचेगी तथा वहीं रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन यह बस प्रातः 7:00 बजे रीठा साहिब से प्रस्थान कर अपराह्न 02:15 बजे नानकमत्ता पहुंचेगी।

यह विशेष बस सेवा जोड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगी, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे निर्विघ्न रूप से मेले में सहभागी हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *