*नागरिक सुरक्षा और पशु स्वास्थ्य के लिए चंपावत में एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान जारी*

चम्पावत 12 अगस्त 2025,

*नागरिक सुरक्षा और पशु स्वास्थ्य के लिए चंपावत में एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान जारी*

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन में, नगर पालिका परिषद और पशुपालन विभाग, चंपावत द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों — तल्लीहाट, मल्लीहाट, पहरूड़ा, नागनाथ एवं तहसील कलौनी परिसर में श्वान पशुओं (कुत्तों) के लिए वृहद एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन (ARV) अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 30 श्वान पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया गया।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, चंपावत श्री भरत त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान न केवल पशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भी चलाया जा रहा है। रेबीज एक जानलेवा बीमारी है, जो श्वानों के काटने से मनुष्यों में फैल सकती है। इस टीकाकरण कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य रेबीज संक्रमण पर रोक लगाना, पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना और आमजन को संक्रमण के खतरे से बचाना है।

अभियान के दौरान नगर पालिका और पशुपालन विभाग की टीमों ने विभिन्न मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर न केवल टीकाकरण किया, बल्कि लोगों को श्वानों की देखभाल और रेबीज से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया।

श्री त्रिपाठी ने बताया की यह एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान नागरिक सुरक्षा और पशु स्वास्थ्य के लिए आगामी दिनों में भी नगर क्षेत्र में जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने पालतू श्वानों का नियमित टीकाकरण कराएं और ऐसे जनहित अभियानों में प्रशासन का सहयोग दें।

अभियान में पशुपालन विभाग से डॉ. मीना चन्द्र, श्री इन्द्र सिंह बोहरा, श्री नवीन गुरानी, गिरीश पाण्डेय, और नगर पालिका परिषद से श्री महेश चौहान (सिटी मिशन मैनेजर), श्री गोपाल नाथ, श्री ललित मोहन, श्री कुलदीप दुबे, सफाई नायक श्री राकेश कुमार, श्री विपिन कुमार तथा पर्यावरण मित्र श्री राजेश कुमार, राजवीर, श्री शिवम कुमार, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *