बनबसा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयुक्त कुमांऊ मंडल को ज्ञापनरही भेज कर टनकपुर बनबसा में अंग्रेजी शराब की दुकानों में बिक ओवर रेट शराब बिक्री को रोके जाने और शराब दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है l

बनबसा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयुक्त कुमांऊ मंडल को ज्ञापनरही भेज कर टनकपुर बनबसा में अंग्रेजी शराब की दुकानों में बिक ओवर रेट शराब बिक्री को रोके जाने और शराब दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की है l

थानाध्यक्ष बनबसा के द्वारा कुमाऊं मंडल आयुक्त को भेजे ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बनबसा / टनकपुर में अंग्रेजी शराब दुकान संचालको द्वारा ओवर रेट में शराब बिक्री की जा रही है और विरोध ग्राहक द्वारा इसका विरोध किए जाने पर उनके साथ मारपीट और गाली गलोज की जा रही है l कहां की टनकपुर बनबसा में स्थापित अंग्रेजी शराब की दुकान के के संचालकों द्वारा अंकित मुल्य से अधिक मुल्य में शराब बेची जा रही है l तथा विरोध करने पर ग्राहको के मारपीर, गाली गलोज किया जा रहा है। कहां की आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते अंग्रेजी शराब संचालकों द्वारा ना ही रेट लिस्ट लगाई गई है ना ही ग्राहकों को बल दिया जा रहा है l कहा कि उक्त शराब दुकान संचालको के द्वारा किये जा रहे नियमों के उलधन के आम जनमानस में आक्रोश होने के साथ सुशासन व कानून व्यवस्था से विश्वा उठ रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं मंडल आयुक्त से उक्त उक्त प्रकरण कानून व्यवस्था व आम जनमानस से जुड़े होने के कारण जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की है l ज्ञापन में मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, महामंत्री मानू ठोकर, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सावन चंद रजवार, प्रेम सिंह, संजय कुमार, दिनेश, राहुल भाटिया, देवेंद्र ठाकुर, दीपक सक्सेना, प्रमोद आदि के हस्ताक्षर हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *