बनबसा : जिलाधिकारी ने की सुरक्षा एजेंसियों के साथ रणनीतिक चर्चा, निर्वाचन में सजगता के निर्देश l पंचायत निर्वाचन में सुरक्षा एजेंसियों की उच्च स्तरीय बैठक, सीमावर्ती क्षेत्रों पर फोकस l

बनबसा : जिलाधिकारी ने की सुरक्षा एजेंसियों के साथ रणनीतिक चर्चा, निर्वाचन में सजगता के निर्देश l पंचायत निर्वाचन में सुरक्षा एजेंसियों की उच्च स्तरीय बैठक, सीमावर्ती क्षेत्रों पर फोकस l
मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में एनएचपीसी, बनबसा के प्रशासनिक भवन में सुरक्षा एजेंसियों/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों में निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न करना सभी की साझा ज़िम्मेदारी है।उन्होंने क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट पर विशेष सतर्कता बरतने, सभी इन्फॉर्मल बॉर्डर रूट्स को चिन्हित कर सशक्त सुरक्षा प्रबंध करने तथा होटलों, धर्मशालाओं एवं सार्वजनिक ठहराव स्थलों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन क्षेत्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात्रि गश्त को सघन करने एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ वन विभाग को समन्वय बनाकर संयुक्त पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने हाल ही में ड्रग्स के विरुद्ध चम्पावत पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए अवैध गतिविधियों पर कठोर निगरानी बनाए रखने एवं बॉर्डर क्षेत्रों में प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने को निर्देश दिए। चुनाव के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी सुरक्षा एजेंसियों और सम्बन्धित विभागों को इलेक्शन डेडिकेटेड क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) गठित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि बॉर्डर सील करने के स्थान पर चेकिंग को अधिक सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने नावों और बोट्स के माध्यम से होने वाली संभावित गतिविधियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से एक निरीक्षण शाखा के गठन की बात कही गई, जो सुरक्षा प्रबंधन का सतत निरीक्षण करेगी। बैठक में उपस्थित सभी सुरक्षा एजेंसियों एवं विभागों के सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समावेशी बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समन्वय के साथ कार्य किया जाए। बैठक में एनडीआरएफ के निरीक्षक दीपक कैठेत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० जी एस खाती व उपजिलाधिकारी लोहाघाट नितेश डांगर (वीसी के माध्यम से), उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, चंपावत अनुराग आर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, एस डी ओ वन विभाग डॉ शालिनी जोशी, संगीता आर्या, एल आई यू निरीक्षक के एस मेहता, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला पंचायती राज अधिकारी भूपेंद्र कुमार आर्य सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *