चम्पावत 20 नवम्बर 2025,
*स्थानीय पशुपालकों को बड़ा लाभ: आईटीबीपी को 700 किलो जीवित मुर्गी की आपूर्ति सफल*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सतत प्रयासों एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की नीति के अंतर्गत आज इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और पशुपालन विभाग के मध्य हुए एमओयू के तहत 36वीं बटालियन आईटीबीपी लोहाघाट को स्थानीय पशुपालकों द्वारा 700 किलो जीवित मुर्गी की आपूर्ति की गई।
इस सप्लाई प्रक्रिया का आयोजन आईटीबीपी अधिकारियों, लाइन कमेटी के सदस्यों तथा पशुपालन विभाग से डॉ. दीपक की उपस्थिति में किया गया। सभी ने मिलकर स्वास्थ्य परीक्षण, वजन सत्यापन एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सामग्री की जांच करते हुए सप्लाई प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस पहल से न केवल पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है, बल्कि स्थानीय उत्पादों को संस्थागत बाज़ार भी उपलब्ध हो रहा है।

