जनता मिलन में बड़ी राहत: विद्युत बिल ₹5533 से घटकर ₹157 हुआ* *शमशान घाटों की स्थिति सुधार की पहल: 10 दिन में रिपोर्ट तलब* *जनता मिलन में 153 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए*

चम्पावत 15 दिसंबर, 2025

*जनता मिलन में बड़ी राहत: विद्युत बिल ₹5533 से घटकर ₹157 हुआ*

*शमशान घाटों की स्थिति सुधार की पहल: 10 दिन में रिपोर्ट तलब*

*जनता मिलन में 153 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए*

सोमवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज कराईं।

कार्यक्रम के दौरान कुल 153 मामलों में शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भू-कटाव, पेयजल, आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाएं, फसल सुरक्षा, रोजगार, सड़क मार्ग, विद्युत एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य से संबंधित मुद्दे सामने आए।

जनता मिलन के दौरान प्रेम सिंह, निवासी ग्राम कमलेख मल्ला ने विद्युत बिल में गड़बड़ी की शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके परिणामस्वरूप ₹5533 का विद्युत बिल संशोधित होकर मात्र ₹157 किया गया।

शमशान घाटों की खराब स्थिति से संबंधित शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शवदाह गृहों की वर्तमान स्थिति की जानकारी 10 दिन के भीतर तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

श्रीमती निर्मला महराना की क्वेराला नदी से हो रहे भू-कटाव की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को क्षेत्र का सर्वे कर आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती गरिमा भट्ट, ग्राम कठनौली की सोलर वाटर लिफ्टिंग योजना से जुड़ी समस्या के समाधान हेतु पेयजल विभाग को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

श्रीमती गीता भट्ट, ग्राम पंचायत भिंगराड़ा द्वारा जानवरों से फसल सुरक्षा हेतु चेन लिंक फेंसिंग की मांग पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं श्री नवीन जोशी, ग्राम दियुरी के आवासीय भवन पर मंडरा रहे खतरे की शिकायत पर उपजिलाधिकारी चम्पावत एवं आपदा विभाग को संयुक्त सर्वे कर प्रार्थी को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पुनेठी की श्रीमती मीना देवी द्वारा रोजगार संबंधी शिकायत पर जिलाधिकारी ने सेवायोजन विभाग को उनका पंजीकरण कर स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री खीमानंद भट्ट, ग्राम मौराड़ी की विकलांग पेंशन न मिलने की शिकायत पर समाज कल्याण विभाग से विलंब का कारण पूछते हुए पेंशन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

श्री सुधीर साह, चम्पावत द्वारा टीआरसी चम्पावत के समीप खराब सड़क की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क के गड्ढे शीघ्र भरने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही श्री अमर सिंह, श्रीमती रुचि वर्मा, श्री जगदीश पांडे, श्रीमती चंचला रावत सहित अन्य नागरिकों ने भी अपनी समस्याएं जनता मिलन में दर्ज कराईं।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का संवेदनशीलता, गंभीरता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता मिलन का उद्देश्य केवल शिकायत सुनना नहीं, बल्कि स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, उपजिलाधिकारी सदर श्री अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, ईई लोनिवि एम सी पलड़िया सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *