*चम्पावत में ब्लॉक स्तरीय किसान दिवस-2025 का आयोजन* *कृषकों को कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं रेखीय विभागों की योजनाओं की दी गई जानकारी*

चम्पावत 29 दिसम्बर 2025,

*चम्पावत में ब्लॉक स्तरीय किसान दिवस-2025 का आयोजन*

*कृषकों को कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं रेखीय विभागों की योजनाओं की दी गई जानकारी*

जनपद चम्पावत के चारों विकासखंडों में ब्लॉक स्तरीय किसान दिवस–2025 का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इसी क्रम में मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड सभागार, चम्पावत में ब्लॉक स्तरीय किसान दिवस–2025 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कृषकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी, जनपद चम्पावत श्री धनपत कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रेखीय विभागों से आए अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं, अनुदान, तकनीकी सहायता एवं कृषक हितैषी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), लोहाघाट से आए वैज्ञानिकों द्वारा रबी सीजन की फसलों, उनमें लगने वाले कीट एवं रोगों के लक्षण तथा उनकी रोकथाम के वैज्ञानिक उपायों पर जानकारी दी गई।

इसके साथ ही शीतजल मत्स्यिकी अनुसंधान केंद्र, छीड़ापानी (चम्पावत) के वैज्ञानिक द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में मत्स्य पालन की अपार संभावनाओं तथा वैज्ञानिक पद्धति से मत्स्य पालन के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान गौचर, चमोली (उत्तराखण्ड) से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से माननीय कृषि मंत्री, भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कृषकों को संबोधित किया गया, जिसमें उन्होंने किसानों से आधुनिक तकनीकों को अपनाने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

किसान दिवस के अवसर पर विभिन्न रेखीय विभागों द्वारा सूचना एवं परामर्श हेतु स्टॉल भी लगाए गए, जिनका कृषकों ने लाभ उठाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख, चम्पावत श्रीमती अंचला बोहरा द्वारा की गई।

कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री श्री श्याम नारायण पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष, चम्पावत श्रीमती प्रेमा पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी श्री धनपत कुमार, जनपद मत्स्य प्रभारी श्री त्रिभुवन मौर्य, उद्यान निरीक्षक श्रीमती निधि जोशी, जनपद रेशम प्रभारी श्री संजय खर्कवाल, कृषि वैज्ञानिक श्रीमती रजनी पंत, मत्स्य वैज्ञानिक श्री संजय कुमार, विभिन्न रेखीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *