चम्पावत, 03 सितम्बर 2025 *बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी ने किया अमोड़ी और छतकोट का निरीक्षण*

चम्पावत, 03 सितम्बर 2025
*बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी ने किया अमोड़ी और छतकोट का निरीक्षण*

बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने आज पेरामाउंट पब्लिक स्कूल अमोड़ी, डिग्री कॉलेज अमोड़ी एवं ग्राम सभा छतकोट में हो रहे भू-कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों का गहनता से जायजा लिया और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि भू-कटाव से हो रहे नुकसान को रोकने हेतु तत्काल प्रभाव से सुरक्षा कार्य प्रारंभ किए जाएं।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जहाँ आवश्यकता हो वहाँ नदी/नालों का चैनलाइजेशन किया जाए, प्रभावित स्थानों पर ट्रीटमेंट कार्य कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, भू-कटाव से प्रभावित स्थलों का राजस्व विभाग सर्वे कर नुकसान का आकलन करे तथा पीड़ितों को राहत एवं मुआवज़ा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बच्चों और ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ मैदान में मौजूद है तथा भू-कटाव से निपटने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपती, उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्या, श्री सुंदर बोहरा, श्री गुमान बोहरा सहित सिचाई , विद्युत, कृषि, उद्यान व अन्य अधिकारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *