चम्पावत 17 अक्टूबर 2025, *पटाखों का अवैध भंडारण बर्दाश्त नहीं — जिलाधिकारी ने चेकिंग तीव्र करने के निर्देश दिये*

चम्पावत 17 अक्टूबर 2025,
*पटाखों का अवैध भंडारण बर्दाश्त नहीं — जिलाधिकारी ने चेकिंग तीव्र करने के निर्देश दिये*

*दीपावली पर्व पर शांति, सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक*

आगामी पर्वों — धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा एवं ईगास-बग्वाल — को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि पटाखों की दुकानें केवल निर्धारित स्थलों पर ही लगाई जाएं तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल एवं अग्निशमन दल पूर्ण रूप से तैयार रहें।

साथ ही, उप जिलाधिकारियों, ईओ को निर्देशित किया गया कि पटाखों की दुकानों का गहन सत्यापन करें, अवैध भंडारण पर कड़ी निगरानी रखें तथा बिक्री केवल निर्धारित समयावधि में ही सुनिश्चित कराएं।

स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को निर्देश दिए कि त्योहारी अवधि के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने हेतु अस्पतालों में ‘बर्न यूनिट’ (जला विभाग) की स्थापना की जाए और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रखी जाएं।

नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (जल संस्थान) और विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि दीपावली एवं अन्य पर्वों के दौरान विद्युत एवं जल आपूर्ति निर्बाध बनी रहे।

छठ पूजा के दृष्टिगत, संबंधित अधिकारियों को पूजा घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जुआ, नशा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए और इन पर पूर्ण रोक सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने तथा नागरिकों के बीच शांति, सौहार्द एवं भाईचारे का वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी, उप जिलाधिकारी चंपावत श्री अनुराग आर्या, टनकपुर श्री आकाश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक श्री शिवराज सिंह राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *