मुख्य सचिव ने किया उत्तराखंड पुस्तक मेले का शुभारंभ, बोले—किताबों से दोस्ती करनी चाहिए हर किसी को
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शनिवार को दून पुस्तकालय एवं शोध संस्थान में उत्तराखंड पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न प्रकाशन संस्थानों के स्टॉल्स का अवलोकन किया और पुस्तक प्रेमियों से बातचीत भी की।
मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे आयोजन हमें पुस्तकों से जुड़ने और पढ़ने की आदत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को मोबाइल और डिजिटल माध्यमों के साथ-साथ किताबों से भी दोस्ती करनी चाहिए, क्योंकि किताबें ही सच्ची साथी होती हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव एन.एस. नपलच्याल, एन. रविशंकर, राधा रतूड़ी और पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी भी उपस्थित रहे।



