चम्पावत 16 सितम्बर 2025,
*जनपद में व्यपाक स्तर पर मोटर मार्गों की सफाई और झाड़ी कटान अभियान*
*स्वच्छता पखवाड़े के तहत झाड़ी कटान और सड़क किनारे सफाई अभियान*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जनपद चम्पावत के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक और सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल कूड़ा-करकट हटाना, बल्कि जनपदवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण सुनिश्चित करना था।
अभियान के दौरान जिले के प्रमुख क्षेत्रों में सफाई कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम गरसाडी में सड़क के आस-पास जमा कूड़ा-करकट उठाकर पूरी तरह से साफ-सफाई की गई। ग्राम मुलाकोट में सड़क किनारे बने कूड़ेदानों की सफाई के साथ-साथ अव्यवस्थित बिखरे कूड़े को एकत्रित किया गया।
चम्पावत-खेतीखान मोटर मार्ग के समीप सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया और मार्ग को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाया गया। सलना-कानाकोट मोटर मार्ग में उगी झाड़ियों को काटकर आस-पास का क्षेत्र पूरी तरह साफ किया गया। इसके अलावा, चम्पावत-श्यामलाताल मोटर मार्ग (SH110) में भी सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षा क्षेत्र में भी स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई। पाटी ब्लॉक में विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें साफ-सफाई में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे इस अभियान को निरंतर जारी रखें और जनपदवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास करते रहें।



