एक करोड़ की लागत से पाटनी तिराहे से एनएचपीसी तक डमरीकरण किया जाएगा

एक करोड़ की लागत से पाटनी तिराहे से एनएचपीसी तक डमरीकरण किया जाएगा
बनबसा।पाटनी तिराहे से इलेक्ट्रिसिटी गेट तक एक करोड़ की लागत से सड़क का डामरीकरण किया मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी के द्वारा टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी के महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्या के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में
महाप्रबंधक ऋषि रंजन से थपलियालखेड़ा ग्रामवासियों की ओर से गांव तक पैदल व दोपहिया आवागमन हेतु एनएचपीसी के गेट खोलने का अनुरोध किया गया। महाप्रबंधक ऋषि रंजन ने प्रस्ताव स्वीकार कर गेट खोल दिया गया है। जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
इसके साथ ही लगभग 1 करोड़ की लागत से पाटनी तिराहा मार्ग से एनएचपीसी तक’ डामरीकरण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और बरसात समाप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह कार्य बनबसा क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन एवं संपर्क मार्ग को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।इस अवसर पर एनएचपीसी के विद्युत महाप्रबंधक मो० जावेद अंसारी सीनियर मैनेजर राकेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *