नुकसान का चिन्हांकन कर तुरंत राहत राशि वितरित करें – जिलाधिकारी* *जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, आपदा प्रभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी*

चम्पावत, 03 सितम्बर 2025

*नुकसान का चिन्हांकन कर तुरंत राहत राशि वितरित करें – जिलाधिकारी*

*जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, आपदा प्रभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी*

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जनपद में आपदा की वर्तमान स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति, हुए नुकसान का आकलन तथा प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता पहुँचाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रशासनिक तैयारियों को और मजबूत बनाया जाए तथा प्रभावितों तक तत्काल और पारदर्शी तरीके से राहत पहुँचाई जाए।

जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्राम स्तर पर पहुँचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा आपदा से क्षतिग्रस्त मकान, कृषि भूमि, फसल, पशुधन, सड़क और अन्य सार्वजनिक परिसम्पत्तियों की क्षति का सटीक चिन्हांकन एवं सूचीकरण प्राथमिकता से किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चिन्हांकन के उपरान्त पात्र प्रभावितों को बिना किसी विलम्ब के राहत राशि वितरित की जाए।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य आगे बढ़ाएं, ताकि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग मिल सके।

जिलाधिकारी ने जोर दिया कि आपदा की स्थिति में प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावितों को सुरक्षित रखना और समय पर सहायता पहुँचाना है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अपेक्षा की कि अधिकारी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनशील एवं सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार अपनाएं।

बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 जी0 एस0 खाती, अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *