चम्पावत 01 सितम्बर 2025,
*जिला प्रशासन द्वारा देवीपुरा क्षेत्र के आपदा पीड़ित परिवारों हेतु खाद्य सामग्री वितरण*
*राहत-बचाव कार्य में जिला प्रशासन सक्रिय*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि (टनकपुर) श्री आकाश जोशी के नेतृत्व में बनबसा एवं देवीपुरा क्षेत्र के आपदा पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री एवं भोजन पैकेट वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा सभी अधिकारी स्वयं ग्राउंड जीरो पर जाकर राहत कार्य सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को लगातार फील्ड में उपस्थित रहकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन आपदा की प्रत्येक स्थिति से निपटने हेतु पूर्णतः तैयार है।



