चंपावत 26 जून 2025,
*अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ*
*नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ जिला अधिकारीगण हुए एकजुट*
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला सभागार चम्पावत में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर *जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को नशा उन्मूलन की सामूहिक शपथ दिलाई।*
शपथ के दौरान अधिकारियों ने संकल्प लिया कि— “मैं स्वयं किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगा, अपने मोहल्ले व क्षेत्र को नशे से मुक्त करने का प्रयास करूंगा, नशे की बुराइयों का प्रचार करूंगा तथा नशा उन्मूलन के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने विभागों के माध्यम से युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराएं और उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर रखने हेतु सक्रिय जागरूकता अभियान चलाएं।
इसके अतिरिक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री चंदन सिंह बिष्ट द्वारा गौरलचौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों, युवाओं तथा खेल विभाग के अधिकारियों को भी नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर खेल और स्वस्थ जीवन को अपनाएं।

