*मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त आदेश

चम्पावत 31 मई, 2025

*मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त आदेश*

*मानसून पूर्व तैयारी में कोताही पर होगी जवाबदेही तय – जिलाधिकारी*

मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे ने जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग मानसून पूर्व समस्त आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन को एसएसबी, आईटीबीपी, एनएचपीसी जैसी एजेंसियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने एवं नदियों में जल स्तर की दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जेसीबी मशीनों की रणनीतिक तैनाती की जाए और उनकी निरंतर निरीक्षण व कार्यशीलता की रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से की जाए। खतरनाक एवं जोखिम वाले स्थलों पर चेतावनी संबंधी साइनबोर्ड तत्काल लगाए जाएं। आवश्यक आपूर्ति जैसे खाद्यान्न, ईंधन, औषधि आदि की उपलब्धता की पूर्व सुनिश्चितता की जाए। संभावित राहत शिविर स्थलों का चिन्हीकरण कर वहां समस्त आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था कर ली जाए। पशुओं की सुरक्षा हेतु उपयुक्त शेल्टर चिन्हित किए जाएं, सभी पशुओं की टैगिंग पूर्ण हो तथा सुरक्षित गौशालाएं स्थापित की जाएं।

संपर्क साधनों की स्थिति की तत्काल समीक्षा करते हुए पुल, ट्रॉली, हेलिपैड एवं राफ्ट को क्रियाशील स्थिति में रखा जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी ड्रेनेज की सफाई कर संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि सड़कों के किनारे स्थित कलवर्ट अवरुद्ध न हों। सफाई के उपरांत मलबे को निर्धारित और सुरक्षित स्थान पर ही डंप किया जाए। जल निकासी एवं प्रवाह को ध्यान में रखते हुए प्रभावी जल प्रबंधन किया जाए। कृषि भूमि सुधार कार्यों को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा,अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. मोहन चन्द्र पलड़िया,अधिशासी अभियंता उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लि. विजय कुमार सकारिया, प्र जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम एस बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला उद्यान अधिकारी मोहित मल्ली, प्र जिला युवा कल्याण अधिकारी बी एस खड़ायत व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *