*जिलाधिकारी ने किया आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण, भारी वर्षा की स्थिति पर सतत निगरानी के दिए निर्देश*

चंपावत 06 अगस्त 2025,

*जिलाधिकारी ने किया आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण, भारी वर्षा की स्थिति पर सतत निगरानी के दिए निर्देश*

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय परिसर स्थित जिला आपदा परिचालन केंद्र (कंट्रोल रूम) का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से रियल-टाइम डेटा संकलन, संचार व्यवस्था तथा आकस्मिक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारी वर्षा की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कंट्रोल रूम स्टाफ को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित रखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को और अधिक मजबूत किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, उपकरणों की कार्यशीलता एवं संचार नेटवर्क की उपलब्धता की भी गहन समीक्षा की।

उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा सम्बन्धी सूचना तत्काल जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र को निम्नलिखित माध्यमों से दी जा सकती है:
*दूरभाष संख्या: 05965-230819 / 230703 (1077)*

*मोबाइल नंबर: 9917384226, 7895318895*

जनपद प्रशासन द्वारा आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे मौसम की चेतावनियों को दृष्टिगत रखते हुए अत्यधिक सतर्कता बरतें तथा अनावश्यक रूप से नदी/नालों एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की ओर न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *