*स्वाला पहुंचे जिलाधिकारी, एनएच-09 की स्थिति का लिया जायजा*

चम्पावत 6 अगस्त 2025,

*स्वाला पहुंचे जिलाधिकारी, एनएच-09 की स्थिति का लिया जायजा*

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्थित स्वाला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर मार्ग की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात संचालन में आ रही समस्याओं तथा भारी वर्षा से प्रभावित हिस्सों की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया कि मार्ग पर सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार के भूस्खलन, मलवा या मार्ग अवरोध की स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जाए, ताकि यातायात सामान्य रूप से संचालित हो सके।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद के सभी प्रमुख मोटर मार्ग यातायात हेतु पूर्णतः सुचारु हैं, तथा जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बनाए हुए है।उन्होंने यह भी कहा कि आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित टीमें पूर्णतः अलर्ट मोड में रहें।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि भारी वर्षा की परिस्थितियों को देखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से बचें, विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन यात्रा से परहेज करें, ताकि किसी भी संभावित जोखिम से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *