जनप्रतिनिधियों की शिकायत का तत्काल समाधान करें: जिलाधिकारी* *जिला टेलीकॉम समिति की बैठक में नेटवर्क सुदृढ़ीकरण को लेकर कड़े निर्देश*

चम्पावत 14 नवंबर 2025,

*जनप्रतिनिधियों की शिकायत का तत्काल समाधान करें: जिलाधिकारी*

*जिला टेलीकॉम समिति की बैठक में नेटवर्क सुदृढ़ीकरण को लेकर कड़े निर्देश*

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने प्रतिभाग किया। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में नेटवर्क संबंधी समस्याओं एवं कमजोर कवरेज की जानकारी साझा की।

जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए बीएसएनएल सहित सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को आवश्यक कार्रवाइयों के निर्देश दिए। उन्होंने दूरसंचार सेवाओं की समग्र समीक्षा करते हुए कहा कि “जिले का कोई भी क्षेत्र नेटवर्क कवरेज से वंचित न रहे—यह सुनिश्चित किया जाए।”

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी टेलीकॉम ऑपरेटर तथा जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में स्थित शैडो एरिया (कम या शून्य नेटवर्क वाले क्षेत्र) की पहचान कर, उसकी विस्तृत रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

बीएसएनएल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने सभी लंबित सर्वे कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन शासकीय/अर्ध-शासकीय स्थलों—जैसे विद्यालय, पंचायत भवन, CSC केंद्र आदि—में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, उनकी विस्तृत जानकारी लोकेशन कोऑर्डिनेट सहित तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि समस्या समाधान की कार्रवाई तेजी से की जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णा नाथ गोस्वामी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री देवेंद्र पटवाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री तनुज रावल, बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के प्रतिनिधि, विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *