चम्पावत 31 मई 2025,
*यात्रियों की सुविधा अनुसार हो बसों का संचालन : जिलाधिकारी*
आज जिलासभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे द्वारा परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता एवं यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने ए.आर.एम. रोडवेज, लोहाघाट को निर्देशित किया कि बसों की फिटनेस के बावजूद कोई भी बस मार्ग में खराब न हो, इसके लिए पूर्व से ही तकनीकी निरीक्षण और समय-समय पर मशीनी जांच की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि तकनीकी अथवा अन्य कारणों से बस में कोई फॉल्ट उत्पन्न होता है, तो रिकवरी वाहन की त्वरित व्यवस्था की जाए, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो। साथ ही यात्रियों को तत्काल वैकल्पिक बस सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी स्टेशन पर बस का अनावश्यक हॉल्ट (ठहराव) न हो, जिससे यात्रियों को विलंब या असुविधा न हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बसों का संचालन यात्रियों की सुविधा और आवश्यकता के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बसों के संचालन का समय निर्धारित किया जाए, ताकि नियमित एवं भरोसेमंद सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
जिलाधिकारी ने पुराने शेड्यूल की समीक्षा कर आवश्यकता अनुसार उसमें आवश्यक परिवर्तन करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय और ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक लोकल बस सेवा चार्ट तैयार किया जाए तथा स्थानीय जनता की सुविधा हेतु उपयुक्त स्थानों से बस सेवाएं चलाई जाए।

