*राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में ई-पेंशन शिविर का आयोजन — सेवानिवृत्ति प्रक्रिया को डिजिटल रूप देने पर हुई विस्तृत चर्चा*

चम्पावत 03 नवंबर 2025,

*राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में ई-पेंशन शिविर का आयोजन — सेवानिवृत्ति प्रक्रिया को डिजिटल रूप देने पर हुई विस्तृत चर्चा*

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष-2025 के अवसर पर सोमवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी सुश्री सीमा बंगवाल के दिशा-निर्देशन एवं कोषाधिकारी श्री मयंक सक्सेना की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सभागार में ई-पेंशन से संबंधित एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उपकोषागार टनकपुर से सम्बद्ध विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों तथा कार्यालय सहायकों को सहायक लेखाकार श्री मुकेश कुमार द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-पेंशन प्रणाली की कार्यप्रणाली, स्वीकृति प्रक्रिया तथा सेवानिवृत्ति एवं सेवाकाल में मृत्यु उपरांत पेंशन प्रपत्रों की तैयारी से संबंधित व्यवहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने ई-पेंशन से संबंधित शासनादेशों, वेतन निर्धारण तथा प्रपत्र भरने की बारीकियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा ई-पेंशन स्वीकृति से जुड़ी विभिन्न जिज्ञासाएँ एवं तकनीकी प्रश्न रखे गए, जिनका त्वरित समाधान कोषाधिकारी श्री मयंक सक्सेना एवं उपकोषाधिकारी श्री मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया।

शिविर में लगभग 40 आहरण वितरण अधिकारी एवं कार्यालय सहायक उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपकोषाधिकारी श्री मनोज कुमार जोशी, सहायक कोषाधिकारी श्री मनोज सिंह कुंवर, लेखाकार श्री अनिल कुमार, श्री विक्रम सिंह राणा, सहायक लेखाकार श्री नितिन जोशी, श्री मजहर हुसैन एवं श्री अमन जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *