चम्पावत 26 नवंबर, 2025
*पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए ईसीएचएस बनबसा को मिला छह सीटर गोल्फ कार्ट*
पूर्व सैनिकों के सम्मान, सुविधा और गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक बनबसा छावनी के लिए छह सीटर गोल्फ कार्ट वाहन उपलब्ध कराया है।
इससे क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों को अब मुख्य राजमार्ग से पॉलीक्लिनिक तक पहुँचने में होने वाली दूरी, आवागमन असुविधा एवं स्वास्थ्य संबंधी चुनौती से बड़ी राहत मिलेगी।
इस आवश्यकता को समझते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने मांग पर त्वरित कार्रवाई कर स्वीकृति प्रदान की, जो उनकी संवेदनशीलता, दूरदृष्टि एवं समयबद्ध निर्णय क्षमता को दर्शाती है।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि यह गोल्फ कार्ट न केवल उनकी आवाजाही को आसान बनाएगी, बल्कि राज्य सरकार की “सैनिक सम्मान सर्वोपरि” प्रतिबद्धता का सशक्त और भावनात्मक प्रतीक भी है।

