ग्यारह लाख रुपये भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली नागरिक को पकड़ा।
बनबसा – भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित चैकपोस्ट पर चैकिंग के दौरान 57 वाहिनी एस एस बी ने ग्यारह लाख रुपये भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया। निरीक्षक लाल चंद ने बताया कि सीमा चौकी पर जाँच दल के द्वारा भारत से नेपाल जा रहे हरी बहादुर पुत्र डाल बहादुर उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम बजांग, जिला कलाली धन्गरी, नेपाल की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल ग्यारह लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की गई। पूछताछ में हरी बहादुर ने बताया कि वह दिल्ली के कप्सेरा बॉर्डर क्षेत्र में चिकन की दुकान चलाता है। तथा उसके द्वारा उक्त राशि से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया।नियमानुसार उक्त व्यक्ति को सीज़र मेमो के साथ बनबसा कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। इस अभियान में निरीक्षक लाल चं,सहायक उप निरीक्षक जयपाल, आरक्षी प्रियंका कुमारी, मुकेश कुमार, नेहा सहित अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

