चंपावत 24 मई 2025,
*विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी को स्थानांतरित होने पर दी गई विदाई।*
जनपद चंपावत के निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में शनिवार को विकास भवन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की और श्री सिंह के प्रशासनिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें नव दायित्व हेतु शुभकामनाएं दीं।
अधिकारियों ने कहा कि श्री सिंह द्वारा विकास कार्यों में दी गई सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व प्रशंसनीय रहा है। उनके मार्गदर्शन में विभागीय कार्यों का प्रभावी संचालन हुआ, जिससे जनपद को अनेक उपलब्धियां प्राप्त हुईं।
विदाई अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में स्थानांतरण एक नियमित प्रक्रिया है। चंपावत जनपद में कार्य करना उनके लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे सहित समस्त प्रशासनिक सहयोगियों से उन्हें सदैव सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिसके लिए वे आभारी हैं।
उन्होंने कहा, “इस जनपद से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां की टीम भावना और कार्यसंस्कृति अनुकरणीय रही है। मैं सभी सहयोगियों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरे कार्यकाल को सफल बनाया।”
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी श्री दिनेश सिंह दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक श्रीमती विमी जोशी, खंड विकास अधिकारी चंपावत श्री अशोक अधिकारी, परियोजना अधिकारी उरेडा श्रीमती चांदनी बंसल सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


