चम्पावत 26 दिसम्बर 2025,
*प्रत्येक माह द्वितीय बृहस्पतिवार को विकासखंड स्तर पर मनाया जाएगा ‘किसान दिवस’*
मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. डी. कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त कृषक बंधुओं एवं माननीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराना है कि प्रदेश में किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं मुद्दों के समाधान, साथ ही उन्हें तकनीकी एवं वैज्ञानिक रूप से सक्षम एवं जागरूक बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के द्वितीय बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “किसान दिवस” का आयोजन विकासखंड स्तर पर रोस्टर के अनुसार किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ‘किसान दिवस’ कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 29 दिसंबर 2025 को जनपद चमोली के विकासखंड कर्णप्रयाग से माननीय मुख्यमंत्री जी तथा श्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
उक्त तिथि से ही जनपद के समस्त विकासखंडों में विकासखंड मुख्यालयों पर ‘किसान दिवस’ कार्यक्रम आयोजित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।
मुख्य कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त कृषक बंधुओं एवं माननीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे दिनांक 29 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से अपने-अपने विकासखंड मुख्यालयों में आयोजित होने वाले ‘किसान दिवस’ कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस पहल को सफल बनाएं।

