त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 हेतु निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न*

चम्पावत 21 जून 2025,

*त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 हेतु निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न*

*“शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें कर्तव्यों का निर्वहन; निर्वाचन में लापरवाही अक्षम्य” – डॉ. जी.एस. खाती*

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में निर्वाचन अधिकारियों (ROs) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों (AROs) के लिए प्रथम प्रशिक्षण सत्र का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण सत्र में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. खाती ने उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव अत्यंत संवेदनशील एवं लोकतंत्र की नींव से जुड़ी प्रक्रिया है, जिसके संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारियों से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया और निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।

प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर जीवन कालोनी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें नामांकन प्रक्रिया, आपत्तियों की जांच एवं सुनवाई, मतदाता पहचान, मतदान केंद्र की व्यवस्था, मतदान सामग्री का प्रबंधन, मतगणना की प्रक्रिया, परिणाम की घोषणा, प्रमाण पत्र जारी करना, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन एवं उल्लंघन पर कार्यवाही, चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधान, शिकायतों का निवारण तथा मतपेटियों की सुरक्षा और संचालन से जुड़े दिशा-निर्देश शामिल रहे।

प्रशिक्षण के दौरान व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिसमें अधिकारियों ने मतपेटियों को खोलने, बंद करने, सील करने तथा मतगणना के दौरान मतपत्रों की संभाल व सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का अभ्यास किया। प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से किया गया, जिससे उन्हें सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की बेहतर समझ प्राप्त हो सकी।

इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर बाराकोट एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री दीप्तकीर्ति तिवारी, पाटी के अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदन सिंह आगरी, लोहाघाट की सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, वरिष्ठ सहायक त्रिस्तरीय पंचायत श्री संजीव रावत सहित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *