*स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, वृक्षारोपण और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान*

चम्पावत 15 अगस्त 2025,

*स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, वृक्षारोपण और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान*

आज कलेक्ट्रेट परिसर, चंपावत में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके उपरांत राष्ट्रगान गूंज उठा। इसके बाद “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने परिसर में वृक्षारोपण किया।

सभागार में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को यूकेजी में पढ़ने वाली साढ़े चार वर्ष की नन्ही बालिका भार्गवी वर्मा, जो जनपद के उज्ज्वल भविष्य की प्रतीक हैं, और 59 वर्षीय अर्दली श्री चंदन सिंह रावत, जिन्होंने अपने 32 वर्षों की सेवा में 5 पिथौरागढ़ तथा 24 चंपावत के कुल 29 जिलाधिकारियों के साथ कार्य कर जनपद के एक मजबूत स्तंभ के रूप में पहचान बनाई है, के हाथों शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

भविष्य की पीढ़ी और दशकों की सेवा-समर्पण के इस अद्वितीय संगम ने उपस्थित सभी को भावुक कर दिया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मी देवी एवं चंद्र मोहन जोशी ने अपने पिता के संघर्ष और बलिदान की स्मृतियां साझा कीं। वहीं महेश चंद चौड़ाकोटी ने अपने पिता द्वारा सुनाई जाने वाली प्रेरणादायक कविता “प्राण मित्रों भले ही गवाना, पर ये झंडा नीचे ना झुकाना” सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर जीजीआईसी चंपावत की बालिकाओं और संगीत अध्यापिका ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा, उपजिलाधिकारी श्री अनुराग आर्या, श्री अलकेश नौड़ियाल सहित उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, बच्चों और नागरिकों ने भाग लिया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को याद करते हुए उसकी अहमियत समझने और उसे आत्मसात कर समाज में सकारात्मक बदलाव के प्रहरी बनने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *