सीमान्त पब्लिक स्कूल में एनएचपीसी के पूर्व प्रमुख राजीव सचदेवा का आगमन, अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना

सीमान्त पब्लिक स्कूल में एनएचपीसी के पूर्व प्रमुख राजीव सचदेवा का आगमन, अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना

बनबसा। सीमांत क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण तब बना जब दिल्ली से एनएचपीसी भ्रमण पर आए एनएचपीसी के पूर्व सेवानिवृत्त प्रमुख एवं वरिष्ठ ऊर्जा विशेषज्ञ श्री राजीव सचदेवा ने शनिवार को सीमान्त पब्लिक स्कूल का दौरा किया। उनके आगमन पर विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानाचार्य देवकी से औपचारिक चर्चा के बाद श्री सचदेवा ने विद्यालय के सभी कक्षाओं, तकनीकी व्यवस्थाओं और बच्चों के खेल क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से स्मार्ट बोर्ड लर्निंग टेक्नोलॉजी, एयर कंडीशन्ड (AC) कक्षाओं, आरामदायक फर्नीचर, बच्चों के अनुकूल खेल सामग्री, रंगीन और सुरक्षित इंटीरियर, डिजिटल ऑडियो-विजुअल कंटेंट, किड्स लाइब्रेरी, और मॉडर्न टॉय सेक्शन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में इस तरह की सुविधाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं। यहां बच्चों को न केवल तकनीकी आधारित शिक्षा बल्कि आरामदायक और सुरक्षित वातावरण भी उपलब्ध है। यह मॉडल दिल्ली और अन्य महानगरों के प्रीमियम प्ले स्कूलों के बराबर है।

निरीक्षण के दौरान श्री सचदेवा ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया। स्मार्ट बोर्ड पर उनकी सहभागिता, रचनात्मक खेलों में उनकी सक्रियता और आत्मविश्वास देखकर वे काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने बच्चों को उपहार भेंट किए और आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सशक्त मंच प्रदान कर रहा है।

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को सुझाव दिया कि भविष्य में इनडोर और आउटडोर गेम्स क्षेत्र का विस्तार, स्टोरी टेलिंग रूम, किड्स साइंस कॉर्नर, और नेचर लर्निंग जोन जोड़ने से बच्चों की सीखने की क्षमता और बढ़ेगी।

श्री सचदेवा, जो वर्तमान में फ्रीलांस सलाहकार के रूप में हाइड्रो एवं पंप स्टोरेज स्कीम सेक्टर में योगदान दे रहे हैं, ने बच्चों को तकनीक के साथ संतुलन बनाते हुए पर्यावरण और नैतिक मूल्यों के महत्व पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य देवकी, शिक्षिका मानसी चंद, अर्चना गोयल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। विद्यालय परिवार ने उनके आगमन को प्रेरणादायक बताते हुए उन्हें भविष्य में पुनः आने का आमंत्रण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *