*श्यामलाताल में लगेगा निशुल्क जोड़ों एवं हड्डी रोग शिविर* *13 से 15 नवम्बर तक विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल में होगी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच*

चंपावत 08 नवंबर 2025,

*श्यामलाताल में लगेगा निशुल्क जोड़ों एवं हड्डी रोग शिविर*

*13 से 15 नवम्बर तक विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल में होगी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच*

पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल, श्यामलाताल में 13 से 15 नवम्बर 2025 तक निशुल्क जोड़ों के दर्द, गठिया एवं हड्डी रोगों से संबंधित विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

अस्पताल के प्रबंधक ज्ञाननिष्ठानंद महाराज ने बताया कि इस शिविर में कोलकाता के प्रख्यात हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामाशिष बंधु उपाध्याय विशेष रूप से श्यामलाताल पहुंचकर रोगियों की जांच और परामर्श देंगे।

रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से एम्बुलेंस सेवा की भी व्यवस्था की गई है, जो मुख्य सड़क मार्ग से मरीजों को अस्पताल तक लाने और पुनः वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करेगी।

ज्ञाननिष्ठानंद महाराज ने बताया कि यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य दूरस्थ एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों तक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *