मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में 5 जुलाई से लगेगा निशुल्क बाल रोग चिकित्सा शिविर।
लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती द्वारा संचालित धर्मार्थ चिकित्सालय में 5 जुलाई से 31 अगस्त 2025 तक विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के संचालन के लिए प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवाशीष पाल गुजरात से विशेष रूप से यहां रहे। चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एक देवानंद जी महाराज नेलोगों से अपील की है कि वे ख्याति प्राप्त बाल रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति का लाभ उठाएं।
फोटो-अद्वैत आश्रम का धर्मार्थ चिकित्सालय।