सीमान्त पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बाल रोग विशेषज्ञ ने दी अभिभावकों को उपयोगी सलाह

सीमान्त पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बाल रोग विशेषज्ञ ने दी अभिभावकों को उपयोगी सलाह

आज सीमान्त पब्लिक स्कूल, बनबसा में बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का शारीरिक विकास, पोषण स्तर, आंख–कान और प्राथमिक स्वास्थ्य संकेतकों का परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण के साथ डॉ. साक्षी ने अभिभावकों से संवाद करते हुए बच्चों की जीवनशैली को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए घर पर पौष्टिक और मौसमी भोजन देना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आहार में हरी सब्जियां, दाल, दूध, मोटा अनाज और विटामिन–सी से भरपूर चीजें शामिल करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने मोबाइल और टीवी स्क्रीन का समय सीमित रखने, समय पर भोजन कराने और बच्चों को पर्याप्त नींद देने की सलाह दी।

उन्होंने समझाया कि बदलते मौसम में सुबह–शाम हल्की सैर, स्वच्छता की आदतें, गुनगुना पानी और संतुलित दिनचर्या बच्चों को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती हैं। डॉ. साक्षी ने यह भी कहा कि अगर किसी बच्चे में लगातार थकान, भूख में कमी या बार–बार बीमार होने जैसे लक्षण दिखाई दें, तो अभिभावक तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

शिविर में विद्यालय के छात्र–छात्राओं, उनके अभिभावकों और सीमान्त सेवा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए फाउंडेशन का योगदान उल्लेखनीय रहा। इस दौरान मानसी चंद, अर्चना गोयल, नितिन कलौनी, मनोज कश्यप, रितेश पाण्डेय, पियूष थपलियाल, जतिन देउपा और सभी अभिभावकों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विद्यालय की प्रधानाचार्य देवकी भट्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, पोषण स्तर की समय–समय पर निगरानी करना और अभिभावकों को सही मार्गदर्शन देना है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर विद्यालय में नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान प्रारंभिक स्तर पर ही की जा सके।

शिविर के समापन पर प्रधानाचार्य देवकी भट्ट ने सभी अभिभावकों, चिकित्सा टीम, छात्रों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया तथा शिविर को सफल बनाने हेतु सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *