बनबसा : बनवसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 31.65 ग्राम स्मैक के साथ 2 अभियुक्त मय मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया l पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है l

बनबसा : बनवसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में
31.65 ग्राम स्मैक के साथ 2 अभियुक्त मय मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया l पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है l
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम मे गुरुवार को बनवसा क्षेत्रान्तर्गत बनवसा पुलिस एंव एसओजी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए संयुक्त चैकिंग के दौरान चौकी घनुष पुल के पास से अभियुक्त 1-प्रकाश सिंह साउद पुत्र रतन सिंह साउद निवासी अमरगढ़ी न०-03 दडेल धुरा महाकाली जिला कंचनपुर नेपाल हाल पता धुरसुवा वार्ड नम्बर 06 नगर पालिका वेदकोट जिला कंचनपुर नैपाल उम्र 42 वर्ष और सागर सिंह साउद पुत्र रणध्वज सिंह साउद निवासी अमरगढी न० 03 दडेल अधुरा महाकाली जिला कंचनपुर नेपाल हाल पता धुरसुवा वार्ड नम्बर 06 नगर पालिका वेदपुर जिला कंचनपुर नैपाल उम्र 34 वर्ष वाहन संख्या से० 04 प०-6806 पल्सर 220 के गिरफ्तार किया गया! अभियुक्त प्रकाश सिंह साउद उपरोक्त के कब्जे सें 16.00 ग्राम स्मैक व सागर सिंह साउद उपरोक्त के कब्जे से 15.65 ग्राम स्मैक कुल *31.65 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार* किया गया l टीम में उप निरीक्षक दिलबर सिंह भण्डारी, लक्ष्मण चंद, हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट, मतलूब खान कांस्टेबल नासिर, उमेश राज, सूरज कुमार, कुलदीप सिंह, विक्रम सिंह शामिल थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *