टनकपुर ( चंपावत)
टनकपुर- चम्पावत जिले के टनकपुर में उत्तर भारत का प्रसिद्ध मा पूर्णागिरी मेला शुरू हो चुका है जिसका कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया वही कल से लेकर आज सुबह तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन कर चुके हैं तथा हजारों लोग अभी भी अपनी बारी का इंतजार लाइनों में कर रहे हैं थाना काली मंदिर प्रभारी देवनाथ गोस्वामी अपनी टीम के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर भारी पुलिस बल जगह-जगह तैनात किया गया है वहीं मेले के पहले दिन लोग जाम की समस्या से जूझते हुए नजर आए किसी तरह पुलिस के द्वारा जाम खुलवाकर यातायात को सुचारु किया गया मां पूर्णागिरी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूसरे राज्यों से पहुंच रहे हैं प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम पुख्ता तौर पर किए हैं तो वही श्रद्धालुओं के द्वारा पार्किंग ठेकेदार पर तय किए गए पार्किंग शुल्क से अधिक शुल्क लेने की शिकायत प्रशासन से की गई है तो वहीं नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है तो वहीं मां पूर्णागिरी के जयकारों से मां पूर्णागिरी की पहाड़ी गूंज रही है भक्त पूरी श्रद्धा से मां के जयकारे लगाते हुए दर्शनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं