चंपावत 29 जून 2025,
*पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा तथा मानसून के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया खंड विकास अधिकारी कार्यालय पाटी व तहसील पाटी का स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*
*निर्वाचन व आपदा में की गई लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त: जिलाधिकारी*
आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 व मानसून के दृष्टिगत, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने रविवार को जनपद के खंड विकास अधिकारी कार्यालय, पाटी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनावों से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों का गहनता से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण अभिलेखों, जैसे मतदाता सूचियों के रखरखाव, मतदान केंद्रों की जानकारी, स्ट्रांग रूम में रखे बैलेट बॉक्सो, कर्मचारियों की तैनाती योजना और चुनाव सामग्री के भंडारण स्थलों की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण हों।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने खंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए नामांकन हाल में लगाई गई सभी टेबलों का बारीकी से निरीक्षण किया और निर्वाचन संबंधी सभी सामग्रियों का भली- भांति अवलोकन कर निर्वाचन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैरिकइटिंग व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, सफाई व्यवस्था,स्ट्रांग रूम में चूहों से सुरक्षा के इंतजाम करने वह खिड़कियों को सील करने, सीसीटीवी लगाए जाने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने खंड विकास कार्यालय में लटकती हुई तारों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास कार्यालय में आने वाले लोगों के बैठने वह पेयजल की व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पाटी ब्लॉक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य के डंप पड़े रहने और उनके वितरण न होने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा जनता तक पहुंचने वाली महत्वपूर्ण प्रचार सामग्री ब्लॉकों में निष्क्रिय पड़ी हुई है, जिससे इन योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह सीधे तौर पर शासन के उद्देश्यों की पूर्ति में बाधा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कक्षों और शौचालय में व्याप्त गंदगी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रचार साहित्य केवल कागजों पर ही नहीं, बल्कि वास्तविक रूप से लाभार्थियों और आम जनता तक पहुंचे, ताकि वे सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।
इस दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात 02 सहायक खंड विकास अधिकारियों के क्षेत्र में उपस्थित न होने के कारण कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उनके वेतन रोकने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आगामी पंचायत चुनाव एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से अंतिम रूप दें।
इसकी पश्चात *जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी कार्यालय तहसील पाटी का निरीक्षण* कर वहां हो रहे आवासीय भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा तहसीलदार पार्टी से जानकारी ली। उन्होंने सभी तहसील परिसरो में भ्रष्टाचार मुक्त “1064” का बोर्ड लगाने के अतिरिक्त सभी तहसीलों में 10 बड़े बकायेदारों की सूची अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण तहसील परिसर का निरीक्षण कर तहसील कार्यालय में बने आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर क्षेत्रीय कर्मचारियों पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से दूरभाष से वार्ता के संबंधित क्षेत्र में आपदा के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम से क्षेत्र के पटवारियो, ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को कॉल किया जिनमें से अधिकतर ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया गया। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी हितेश सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक जोशी, नवीन चंद्र टम्टा को फोन किया परन्तु उनके द्वारा ना फोन उठाया गया और ना ही पुनः फोन किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने उक्त का वेतन रोकने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी भूपेंद्र कुमार को दिए।
*जिलाधिकारी ने स्पष्ट और सख्त लहजे में कहा कि आपदा के दौरान की गई लापरवाही व शिथिलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।* उन्होंने सभी फील्ड कमचारियों को अपने अपने क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नंदन सिंह आगरी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, तहसीलदार पाटी जगदीश नेगी, नायब तहसीलदार पाटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी, पटवारी उपस्थित रहे।