चम्पावत 15 नवंबर 2025,
*जनजातीय गौरव दिवस पर प्रेरक उदाहरण—जिलाधिकारी ने फुरक्याझाला निवासी श्री बलदेव प्रसाद को किया सम्मानित*
जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी में आयोजित बहुद्देशीय शिविर के दौरान फुरक्याझाला निवासी श्री बलदेव प्रसाद को उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रेरणादायक प्रयासों के लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री बलदेव प्रसाद ने आर्थिक व सामाजिक चुनौतियों के बावजूद अपने बेटे श्री बीरेंद प्रसाद, जो वर्तमान में ITBP में सेवारत हैं, तथा भतीजे श्री विशाल प्रसाद, जो BSF में तैनात हैं और श्री इंद्र राम के पुत्र हैं, को कठिन परिस्थितियों में पढ़ाकर आगे बढ़ाया। उनके इस संघर्षपूर्ण प्रयास ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का कार्य किया है।
सम्मान ग्रहण करते हुए श्री बलदेव प्रसाद ने सभी ग्रामीणों को संदेश दिया कि “अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित करें, उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य—दोनों का ध्यान रखें, यही उनके भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी है।”


