बनबसा में मेडिकल स्टोरों पर चला संयुक्त निरीक्षण अभियान

चंपावत 29 जून 2025, सूवि।

*बनबसा में मेडिकल स्टोरों पर चला संयुक्त निरीक्षण अभियान*

जनपद चंपावत के बनबसा क्षेत्र में रविवार को जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण विभाग, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बनबसा पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान दवाओं की उपलब्धता, गुणवत्ता और बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
निरीक्षण के दौरान, टीम ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर दवाओं के स्टॉक, लाइसेंस, बिलिंग प्रक्रियाओं और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच की। अभियान का फोकस यह सुनिश्चित करना था कि सभी मेडिकल स्टोर वैध तरीके से संचालित हों और मरीजों को सही दवाएं उचित मूल्य पर मिलें।
निरीक्षण के दौरान क्रमश कमल मेडिकोस, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर, मानस मेडिकल स्टोर, भार्गव मेडिकल स्टोर, राज मेडिकल स्टोर बीर मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर व अरोरा मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गयी, जिसमें वीर मेडिकल स्टोर पर स्टोरेज कंडीशन मानको के अनुरुप न पाये जानें पर फार्मासिस्ट का सत्यापन न होने पर लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही की गयी, श्री बालाजी, राज मेडिकल व जनता मेडिकल पर फार्मासिस्ट एक्सपायरी Expired bregs की पृथक व्यवस्था न पाये जाने पर लाइसेंस निलंबन एवं क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई है मानस व भार्गव मेडिकल स्टोर को 5 दिवस के अन्दर निरक्षित औषधि के बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, एस. के विश्वास का भी फार्मेसिस्ट उपलब्ध न होने पर दुकान बन्द कराने की कार्यवाही की गयी।
इस दौरान वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार उधम सिंह नगर/ चम्पावत, मीनाक्षी बिष्ट वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल, हर्षिता औषधि निरीक्षक चम्पावत, अर्चना औषधि निरीक्षक नैनीताल ,निधि औषधि निरीक्षक उधम सिंह नगर, पंकज पंत औषधि निरीक्षक पिथोरागढ़ एस के उनियाल राजस्व निरीक्षक ललित कुमार राजस्व उपनिरीक्षक, दिलबर सिंह भंडारी पुलिस उप निरीक्षक, जसवंतो सेनापति एसएसबी अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *