विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा माँ पूर्णागिरि सीमा दर्शन यात्रा का आयोजन
चम्पावत, 3 मई 2025 – विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल चम्पावत द्वारा आगामी 4 और 5 मई को माँ पूर्णागिरि सीमा दर्शन यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर सम्पन्न होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इस बार की यात्रा की विशेष बात यह है कि उत्तर प्रदेश से लगभग 900 बाइकों का जत्था भी इस धार्मिक यात्रा में भाग लेने आ रहा है, जिससे यह आयोजन और अधिक भव्य और ऐतिहासिक बनने जा रहा है।
इस यात्रा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को माँ पूर्णागिरि के पावन दर्शन कराना और सीमावर्ती क्षेत्रों में धार्मिक चेतना, एकता और संस्कृति का विस्तार करना है। यात्रा की सभी तैयारियाँ बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और यात्रियों की सहायता के लिए प्रशासन व स्थानीय स्वयंसेवकों का सहयोग भी सुनिश्चित किया गया है।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता से इस पुण्य यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माँ के दर्शन का लाभ उठाने की अपील की है।