चंपावत 06 अगस्त 2025,
*बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) की नियुक्ति हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य बूथ लेवल एजेंट-2 (BLA-2) की नियुक्ति से संबंधित दिशा-निर्देशों एवं प्रक्रिया की जानकारी देना था।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 344 मतदान केंद्रों (मतदेय स्थलों) पर बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) की नियुक्ति की जानी है। यह नियुक्ति निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित संशोधित प्रारूप BLA-2 के माध्यम से आईडी आधारित की जाएगी।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर BLA-2 की नियुक्ति एक सप्ताह के भीतर करते हुए उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री भानु प्रताप तड़ागी, कांग्रेस पार्टी की ओर से श्री रमेश चंद्र जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह अधिकारी, कनिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय श्री विपिन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

