चंपावत 04 जून 2025,
*जिलाधिकारी द्वारा किया गया ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*
ईवीएम, वीवीपैट मशीन एवं वेयर हाउस की विश्वसनीयता कायम रखने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा एवं वीवीपैट मशीन के वेयरहाउस का नियमित निरीक्षण किया जाता है।
इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवनीत पांडे ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय भवन में स्थापित *जनपद चंपावत की दोनों विधानसभाओं (54- लोहाघाट व 55- चंपावत) के ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया।* इस दौरान उन्हे वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट सुव्यवस्थित ढंग से रखा हुआ पाया गया।
*राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईवीएम एवं वीवीपैट के रखरखाव पर संतोष व्यक्त किया।*
जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा इस दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट की सतत निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी/रिटर्निग आफिसर चंपावत अनुराग आर्य, तहसीलदार लोहाघाट जगदीश नेगी, एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भाजपा से नंदन तड़ागी, हरीश चंद्र जोशी , कांग्रेस से रमेश चंद्र जोशी व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


