चम्पावत 17 नवम्बर 2025,
*जनपद चंपावत में तहसीलदारों की नई नियुक्ति एवं कार्य विभाजन*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में तैनात सभी तीनों नये नायब तहसीलदारों ने चंपावत में अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत कर दी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में राजस्व कार्यों को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से तहसीलदारों के पूर्व में निर्गत तैनाती आदेशों को अवक्रमित करते हुए प्रभारी तहसीलदारों एवं नवतैनात नायब तहसीलदारों की तैनाती निम्नानुसार पुनर्गठित की गई है—
*तहसीलवार तैनाती विवरण*
1. श्री जगदीश नेगी
वर्तमान तैनाती: प्रभारी तहसीलदार, लोहाघाट / पाटी / बाराकोट
नवीन तैनाती: प्रभारी तहसीलदार, पूर्णागिरि (टनकपुर)
2. श्री बृजमोहन आर्या
वर्तमान तैनाती: प्रभारी तहसीलदार, चंपावत / पूर्णागिरि (टनकपुर)
नवीन तैनाती: प्रभारी तहसीलदार, चंपावत, इनके द्वारा उप तहसील मंच से संबंधित समस्त कार्यों का भी संपादन किया जाएगा।
*नव तैनात नायब तहसीलदार*
3. श्री भीम सिंह कुटियाल
नवीन तैनाती: नायब तहसीलदार, बाराकोट
अग्रिम आदेशों तक प्रभारी तहसीलदार, बाराकोट के सभी कार्य संपादित करेंगे।
4. श्री मोहीउद्दीन
नवीन तैनाती: नायब तहसीलदार, लोहाघाट
अग्रिम आदेशों तक प्रभारी तहसीलदार, लोहाघाट के कार्यों सहित उप तहसील पुल्ला-गुमदेश तथा प्रभारी न्यायिक बंदीगृह, लोहाघाट के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
5. श्री चन्द्र सिंह हरकोटिया
नवीन तैनाती: नायब तहसीलदार, पाटी
अग्रिम आदेशों तक प्रभारी तहसीलदार, पाटी के सभी कार्यों का संपादन करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि नई तैनाती व्यवस्था से जनपद की सभी तहसीलों में राजस्व कार्यों की गति बढ़ेगी और जनता से जुड़े कार्यों के त्वरित निस्तारण में सहूलियत होगी।

