चंपावत एवं बाराकोट ब्लॉको के एक लाख उन्नीस हजार पच्चीस मतदाता डालेंगे वोट

चंपावत एवं बाराकोट ब्लॉको के एक लाख उन्नीस हजार पच्चीस मतदाता डालेंगे वोट।

19 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 210 ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए 635 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

मतदान में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमिताएं नहीं होगी बर्दाश्त- जिलाधिकारी।

चंपावत। पंचायती चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में एक लाख, उन्नीस, हजार, पच्चीस, मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए आज दूरस्थ क्षेत्रों के लिए चंपावत से 11 तथा बाराकोट से 2 मतदान टीम में गंतव्य के लिए रवाना हो गई थी। जो देर शाम तक पहुंच भी गई। इसी के साथ यहां आज मतदान का शोर भी समाप्त हो गया है। चंपावत ब्लॉक में बकोड़ा सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र है, जहां 12 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। चंपावत ब्लॉक में पचहत्तर हजार छ सो इकतालीस तथा बारकोट में छब्बीस हजार दो सो चौवन मतदाता है। चंपावत ब्लॉक में ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों में 853 पदों में 193 निर्विरोध 18 में चुनाव एवं 639 पद रिक्त हैं। यहां ग्राम प्रधान के 113 पदों में सात का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद 106 पदों के लिए 308 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत की 40 सीटों में तीन निर्विरोध चुने गए हैं तथा 37 सीटों के लिए 124 प्रत्याशी मैदान में है। यहां जिला पंचायत की आधा दर्जन सीटों के लिए 21 लोग चुनाव मैदान में हैं। डेढ़ दर्जन सेक्टरों एवं 3 जोन में बटे इस ब्लॉक में 159 मतदान केंद्र है। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन बूथ मैदानी क्षेत्र में है। सबसे अधिक 744 वोटर फुंगर माफी,हरिपुरा डांडा व अमोडी में है जबकि हेलागोठ चंदनी मतदान केंद्र में मात्र 77 मतदाता है।

इसी प्रकार बाराकोट ब्लॉक में सैनिक बाहुल्य कोठेरा ऐसा बूथ है जहां तीनों ही पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।यहां अब 53 बूथों में ही चुनाव होगा। ग्राम प्रधान पद के लिए आधा दर्जन गांवों में निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद अब यहां 42 ग्राम पंचायत प्रधानों के लिए चुनाव होगा। जिसके लिए 117 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत की 20 सीटों में से 2 सीटों में रेघाव सीट से निर्विरोध चुनाव हो गया है। जब कि एक मात्र फ़र्तोला सीट से आधा दर्जन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस ब्लॉक में सबसे बड़ा 753 मतदाताओं वाला देवरानी तथा सबसे कम 247 मतदाताओं वाला बल्सो मतदान केंद्र है। यहां चार अतिसंवेदनशील एवं 11 संवेदनशील मतदान केंद्र है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मतदान में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमिता एवं किसी भी प्रकार का पक्ष पात बर्दास्त न करने के लिए आगाह किया है। 28जुलाई को चंपावत एवं बाराकोट ब्लाकों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

फोटो _मतदान केंद्रों के लिए जाते मतदान कर्मी एवं मतदान केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी मनीष कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *