चम्पावत 11 जुलाई 2025,
*पंचायत चुनाव-2025: अवैध शराब पर आबकारी विभाग की सख्त नजर, कार्रवाई जारी*
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के मद्देनजर जनपद चंपावत में लागू आदर्श आचार संहिता के तहत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र लाल शाह ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व वितरण पर विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।
श्री शाह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात् अब तक चंपावत एवं टनकपुर क्षेत्रों में कुल 102.16 लीटर अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत ₹50,893.10 आंकी गई है। इनमें चंपावत क्षेत्र से 63.06 लीटर और टनकपुर क्षेत्र से 39.10 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग द्वारा निरंतर छापेमारी की जा रही है और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी दल तैनात किए गए हैं। विभाग पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है, ताकि चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें।