चम्पावत 29 मई 2025,
*पंचायत निर्वाचक नामावली में नाम खोजने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध – जिलाधिकारी*
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए पंचायत निर्वाचक नामावलियों में नाम खोजने की सुविधा मतदाता सूची पोर्टल secvoter.uk.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। मतदाता पोर्टल पर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प पर क्लिक कर अपना नाम सरलता से देख सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि यह सुविधा पंचायत निर्वाचन के लिए तैयार की गई अंतिम निर्वाचक नामावली (प्रकाशन तिथि: 17 जनवरी 2025) के आधार पर दी जा रही है। आयोग द्वारा घर-घर जाकर कराए गए विशेष पुनरीक्षण के तहत तैयार इस नामावली में दर्ज मतदाताओं के नाम पोर्टल पर सुलभ हैं।
जिन मतदाताओं के नाम किन्हीं कारणों से अंतिम प्रकाशन में छूट गए थे, उनके लिए आयोग द्वारा 1 मार्च से 22 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाकर ग्रामवार बैठकों के माध्यम से नाम सम्मिलित करने की प्रक्रिया अपनाई गई थी। इस दौरान प्राप्त स्वीकृत आवेदनों के अनुसार भी नाम अब पोर्टल पर खोजे जा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम अब भी निर्वाचक नामावली में नहीं है, तो वह अपने निकटतम विकास खंड अथवा तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन कराने के लिए आवेदन कर सकता है।

