चम्पावत, 29 अगस्त 2025,
*सेब, कीवी और फूलों की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक पहल*
*किसानों की समस्याओं और सुझावों को सुना, मिलेगा समाधान*
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशन में जनपद में बागवानी एवं कृषि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विकासखंड पाटी के गरसाड़ी, ढरौज एवं वालिक गांवों का उद्यान विभाग के विभागीय दल द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कीवी, सेब एवं फूलों की खेती कर रहे किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, अनुभवों एवं सुझावों को सुना गया। साथ ही, किसानों को विभागीय योजनाओं, तकनीकी सहायता और प्रोत्साहनकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिला उद्यान अधिकारी श्री हरीश लाल कोहली ने किसानों को वैज्ञानिक बागवानी तकनीकों, गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री, कीट एवं रोग प्रबंधन उपायों तथा विपणन की आधुनिक पद्धतियों से अवगत कराया। किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता एवं तकनीकी मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान किसानों ने अपने बगीचों में आ रही कठिनाइयों जैसे सिंचाई, विपणन एवं तकनीकी सहयोग की कमी के विषय में अवगत कराया। विभागीय अधिकारियों ने कृषकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा बागवानी को ग्रामीण आजीविका एवं आय वृद्धि का सशक्त माध्यम बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
ग्रामीण किसानों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे स्थलीय निरीक्षणों से उन्हें न केवल मार्गदर्शन प्राप्त होता है बल्कि कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में नए अवसर भी खुलते हैं।



